Thursday

13-03-2025 Vol 19

होली(Holi) पर दिल्ली मेट्रो का बदला शेड्यूल,जानें कब से मिलेगी सेवा

अगर होली के दिन आपको किसी ज़रूरी काम से बाहर जाना है और दिल्ली मेट्रो से सफ़र करने की सोच रहे हैं, तो इस दिन मेट्रो का शेड्यूल बदला हुआ रहेगा।

दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगी मेट्रो सर्विस

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी है कि 14 मार्च को होली के त्योहार को देखते हुए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी मेट्रो लाइन पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी। यानी सुबह से दोपहर तक अगर आपको बाहर निकलना है, तो मेट्रो पर निर्भर न रहें।

Gl1N4WQWwAAwvOa

2:30 बजे से शुरू होगी सामान्य सेवा

DMRC के मुताबिक, दोपहर 2:30 बजे के बाद सभी मेट्रो लाइन पर सेवाएं शुरू हो जाएंगी। हर टर्मिनल स्टेशन से पहली ट्रेन 2:30 बजे चलेगी, जिसके बाद मेट्रो अपने नियमित समय के अनुसार रात 11 बजे तक चलती रहेगी।

कितना बड़ा है दिल्ली मेट्रो नेटवर्क?

दिल्ली मेट्रो सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं, बल्कि देश की लाइफलाइन बन चुकी है।
👉 कुल 395 किमी में फैला यह नेटवर्क
👉 12 मेट्रो लाइन और
👉 289 स्टेशन को जोड़ता है।

आमतौर पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलती है, लेकिन होली पर यह शेड्यूल बदला रहेगा।

अगर होली वाले दिन आपको बाहर जाना है, तो पहले से योजना बनाएं और मेट्रो के बदले शेड्यूल का ध्यान रखें। आप चाहें तो ऑटो, बस या कैब जैसे दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं।

तो होली मनाइए, रंगों में सराबोर होइए, और अगर बाहर निकलना पड़े, तो सफर प्लान करके ही निकलें।

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) बनने का सुनहरा मौक़ा

Share this post

abdullah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *