Thursday

13-03-2025 Vol 19

NEET UG 2025: NIOS छात्रों के लिए बड़ी राहत, अब कर सकेंगे आवेदन!

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2025) को लेकर बनी शंकाओं को आखिरकार राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने दूर कर दिया है। अब राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से पढ़ाई करने वाले छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

RTI के तहत पूछे गए सवालों और NEET UG 2025 सूचना बुलेटिन में हुई गलतफ़हमी के कारण NIOS के छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। कई लोग यह दावा कर रहे थे कि NIOS के छात्र NEET परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं हैं, लेकिन अब NMC ने स्पष्ट कर दिया है कि यह पूरी तरह गलतफ़हमी थी।

NIOS छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी!

NMC के आधिकारिक बयान के अनुसार, अब NIOS, राज्य मुक्त विद्यालयों या निजी उम्मीदवारों के रूप में पढ़ाई करने वाले छात्र भी NEET UG 2025 में शामिल हो सकते हैं। साथ ही, जिन छात्रों ने NIOS से अतिरिक्त विषय के रूप में जीवविज्ञान (Biology) लिया है, वे भी पात्र होंगे, बशर्ते उन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से यह अध्ययन पूरा किया हो।

Untitled design 1 1

क्या NIOS मार्कशीट होगी मान्य?

RTI अधिनियम, 2005 की धारा 2 (एफ) के अनुसार, NIOS की मार्कशीट की मान्यता को लेकर कुछ सवाल बने हुए हैं। हालांकि, आमतौर पर भारत और विदेश दोनों जगहों पर उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए NIOS मार्कशीट को मान्यता दी जाती है।

छात्रों को क्या करना चाहिए?

  • NIOS के छात्र अब बिना किसी चिंता के NEET UG 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर किसी छात्र ने जीवविज्ञान बाद में NIOS से लिया है, तो उसे पात्रता से संबंधित जानकारी के लिए NMC की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखनी होगी।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए सही रणनीति अपनाएं और अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें।

NIOS से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह राहत की ख़बर है। अब वे भी MBBS के अपने सपने को पूरा करने के लिए NEET UG 2025 में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) बनने का सुनहरा मौक़ा

Share this post

abdullah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *