Thursday

25-12-2025 Vol 19

पंजाब में बारिश और बाढ़ का कहर, सितारे बने सहारा

By Muskan Khan

पंजाब इस समय भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि राज्य सरकार को पूरे प्रदेश को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश ने सभी 23 ज़िलों को प्रभावित कर दिया है। लगभग 1,400 गांव पानी में डूबे हुए हैं और लाखों लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं।

अब तक 30 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग लापता हैं। सबसे ज़्यादा मौतें पठानकोट और लुधियाना में हुई हैं। अमृतसर, बरनाला, मानसा, रूपनगर और होशियारपुर समेत कई जिलों में भी लोगों की जान गई है।

गांव-गांव में पानी भर गया है। सिर्फ गुरदासपुर के ही 324 गांव बाढ़ में डूब गए हैं, जबकि अमृतसर और बरनाला के सैकड़ों गांवों में भी लोग बेघर हो गए हैं। अकेले गुरदासपुर में लगभग 1.45 लाख लोग, अमृतसर में 1.17 लाख लोग और पूरे प्रदेश में साढ़े तीन लाख से ज़्यादा लोग इस आपदा से प्रभावित हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। लोग अपने घर छोड़कर अस्थायी शिविरों और सुरक्षित स्थानों में शरण ले रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ का बड़ा कदम

इस मुश्किल घड़ी में पंजाब के कलाकार और सितारे भी मदद के लिए आगे आए हैं। मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 गांवों को गोद लिया है। वह अपनी टीम, एनजीओ और लोकल प्रशासन के साथ मिलकर इन गांवों तक खाना, पानी और मेडिकल मदद पहुंचा रहे हैं।

दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि यह सिर्फ़ मदद नहीं, बल्कि पंजाब को दोबारा खड़ा करने का संकल्प है।

एमी विर्क की भावुक अपील

पंजाबी एक्टर और सिंगर एमी विर्क ने भी मदद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा,
“बाढ़ की वजह से अपने ही लोगों को बेघर देखकर दिल टूट गया है। हम 200 घरों के लिए मदद देने का वादा करते हैं। यह सिर्फ घर बनाने की बात नहीं, बल्कि उम्मीद और इज्ज़त वापस देने की कोशिश है।”

एमी ने लोगों से भी अपील की है कि सभी को मिलकर ज़रूरतमंद परिवारों की मदद करनी चाहिए।

सोनम बाजवा का संदेश

फिल्म बाग़ी 4 की एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने लिखा,
“इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया। तस्वीरें और ख़बरें दिल तोड़ने वाली हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है क्योंकि पंजाब के लोग हमेशा एकजुट होकर हर संकट का सामना करते हैं।”

उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे संगठनों को डोनेट कर रही हैं और चाहती हैं कि लोग भी योगदान दें।

दिलजीत, एमी और सोनम के अलावा गुरु रंधावा ने राशन और पानी का इंतजाम किया है। वहीं गिप्पी ग्रेवाल, करण औजला, रंजीत बावा, इंद्रजीत निक्कू और सुनंदा शर्मा जैसे कलाकार भी पंजाब के लोगों की मदद कर रहे हैं।

सोनू सूद का बड़ा वादा

इस बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी पंजाब की मदद के लिए मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपील की है कि जिस किसी को भी मदद की ज़रूरत है, वे उन्हें सीधे मैसेज कर सकते हैं। सोनू सूद ने कहा कि उनका सबकुछ कुर्बान हो जाए, लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे।

पंजाब में बाढ़ ने तबाही ज़रूर मचाई है, लेकिन एक बात साफ़ है—पंजाब की एकता और अपनेपन की ताक़त इस आपदा से बड़ी है। सितारों से लेकर आम लोग तक, सभी अपने-अपने स्तर पर मदद के लिए खड़े हैं। यही एकजुटता पंजाब को दोबारा संभाल लेगी।

ये भी पढ़ें: जावेद अख़्तर: शायरी, गीत और फ़िल्मों का बेमिसाल फ़नकार

आप हमें Facebook, InstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।







Share this post

Muskan Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *